Pratapgarh Accident: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कार और ई-रिक्शा की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना जिले के रानीगांज का बताया जा रहा है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक दहिलामऊ निवासी अधिवक्ता अनुज श्रीवास्तव की भतीजी की मंगलवार को शादी है। जिसके लिए अनुज के परिजन सोमवार को अपने पैतृक घर रानीगंज के कायस्थ पट्टी गए थे। जहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अनुज अपने परिवार के लोगों के साथ देर शाम ई-रिक्शा से दहिलामऊ स्थित घर लौट रहे थे। राजापुर मानापट्टी के करीब सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। उसमे सवार अनुज श्रीवास्तव (38), नवीन श्रीवास्तव (30), प्रीति श्रीवास्तव (39), आस्था (35), सौम्या श्रीवास्तव (30), शशिकांत (28) तीन माह की नाव्या पुत्री नवीन और ईिरक्शा चालक अन्नू उर्फ अनवर (35) निवासी पड़ाव वार्ड नगर कोतवाली घायल हो गए।
एंबुलेंस का इंतजाम किया जाने लगा, इससे पहले ही अनुज की पत्नी 30 वर्षीय आस्था उर्फ अनुप्रिया श्रीवास्तव, 40 वर्षीय नवीन श्रीवास्तव और उनकी 35 वर्षीय सौम्या श्रीवास्तव, ई-रिक्शा चालक 35 वर्षीय अन्नू उर्फ अनवर पड़ाव वार्ड नगर पालिका की मौत हो चुकी थी।हादसे में नवीन की चार माह की बेटी नव्या, 40 वर्षीय अनुज श्रीवास्तव, 40 वर्षीय प्रीति श्रीवास्तव को गंभीर दशा में जिला अस्पताल लाया गया। यहां से घायलों को स्वरूप रानी नेहरु अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां अनुज की पत्नी आस्था, सौम्या पत्नी नवीन श्रीवास्तव और ई रिक्शा चालक अन्नू उर्फ अनवर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। नवीन समेत अन्य घायलों को उपचार के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया। रास्ते में नवीन की भी मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे।
More Read:
Dream11: सोनू की रातों रात बदली किस्मत, बन गया 2 करोड़ रुपए का मालिक
Divorce Rate: दुनिया में सबसे ज्यादा तलाक की दर किस देश में है? जानिए