Chandra Grahan 2023: 5 मई को लग रहा है साल का पहला चंद्रग्रहण, जानें भारत पर इसका असर



Chandra Grahan 2023: चंद्र ग्रहण को एक भौगोलिक घटना माना जाता है. साल का पहला चंद्र ग्रहण 05 मई, शुक्रवार को लगने जा रहा है. ये चंद्र ग्रहण बेहद खास रहने वाला है क्योंकि इस बार का ये चंद्र ग्रहण बुद्ध पूर्णिमा पर लगने जा रहा है. जो 139 साल बाद लगने जा रहा है. आइए जानते हैं कि ये चंद्र ग्रहण किन राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.

Chandra Grahan 2023: साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण, शुक्रवार 5 मई 2023 को पड़ेगा. इससे पहले सूर्य ग्रहण अप्रैल के महीने में पड़ चुका है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रहण का विशेष महत्व बताया गया है. ज्योतिष में चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. चंद्र ग्रहण के दौरान चंद्रमा ग्रसित हो जाता है जिसका असर हर किसी की मानसिक स्थिति पर पड़ता है.

साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023, शुक्रवार के दिन लगेगा. यह ग्रहण 5 मई की रात में 8 बजकर 46 मिनट से शुरू होगा और मध्यरात्रि के बाद 1 बजकर 2 मिनट पर समाप्त होगा. साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. कुल 4 घंटे 18 मिनट तक चलने वाला ये ग्रहण एशिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण पूर्वी यूरोप के कुछ भागों में दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें;Solar Halo: सूरज के चारों तरफ बन गया चमकदार गोला, आसमान में दिखा दुर्लभ नजारा, जानिए क्यों होता है ऐसा, इसे कहते क्या हैं?

ग्रहण के पहले सूतक काल शुरु हो जाता है. हालांकि ग्रहण का प्रभाव भारत में ना होने की वजह से सूतक काल भी भारत में मान्य नहीं होगा. ग्रहण का असर भारत में नहीं होगा लेकिन धार्मिक और पौराणिक बातों को ध्यान में रखते हुए गर्भवती महिलाओं को इस दिन सावधानी बरतने की जरूरत है. सावधानी रखेंगे तो आप स्वस्थ्य और सेहत मंद रहेंगे. साथ ही आपका बच्चा भी स्वस्थ्य रहेगा. तो आप इस दिन बिना कुछ सोचे समझे पूरी तरह से सावधानी बरतें.


गर्भवती महिलाएं ग्रहण के समय सोए नहीं, ग्रहण के समय सीधा बैठे रहें.

गर्भवती महिलाएं ग्रहण के समय तेज धार वाली चीजों का इस्तेमाल ना करें.

गर्भवती महिलाएं ग्रहण के समय खाना बनाने और खाना खाने से परहेज करें.

ज्यादा भूख लगने पर आप फल का सेवन कर सकते हैं.


सूतक काल ना लगने की वजह से यहां पूजा-पाठ या किसी भी धार्मिक कार्यों पर रोक नहीं लगेगी. चंद्र ग्रहण के दौरान भी सारे शुभ कार्य किए जा सकेंगे. इस दिन मंदिरों के कपाट भी खुले रहेंगे. मंदिर के दर्शन भी आसानी से किए जा सकते हैं. 

चंद्रग्रहण का इन राशियों पर दिखेगा प्रतिकूल प्रभाव

साल का पहला चंद्रग्रहण मंगल बुध के राशि परिवर्तन योग के बीच होने जा रहा है। चंद्रग्रहण के दौरान चंद्रमा तुला राशि में होंगे इसलिए चंद्रग्रहण का सबसे अधिक प्रभाव प्रतिकूल रूप में तुला और मेष राशि पर देखा जाएगा। इनके अलावा यह चंद्रग्रहण वृश्चिक, वृष, कर्क और कन्या राशि वालों के लिए अशुभ फलदायी रहेगा। इन राशियों को चंद्रग्रहण के 15 दिनों के बीच काफी तनाव और परेशानियों का सामना करना होगा।


चंद्रग्रहण इन राशियों के लिए रहेगा शुभ फलदायी

मिथुन, सिंह, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लिए 5 मई को लगने वाला चंद्रग्रहण कुल मिलाकर शुभ फलदायी रहेगा। मिथुन राशि के जातकों को चंद्र ग्रहण के बाद लाभ का अवसर मिलेगा। मीन राशि के जातकों को धन का लाभ मिलेगा लेकिन पिता की सेहत और बच्चों को लेकर तनाव हो सकता है।


कहां दिखाई देगा चंद्रग्रहण

इस चंद्रग्रहण को भारत के अतिरिक्त दक्षिण पूर्वी यूरोप, एशिया के अधिकांश हिस्से, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, पेसिफिक, न्यूजीलैंड, अटलांटिक, अंटार्कटिका और हिंद महासागर में देखा जा सकेगा।

More Read;

Dream11: सोनू की रातों रात बदली किस्मत, बन गया 2 करोड़ रुपए का मालिक

Siddharth Nagar News: बहन से बात करता था युवक; इसलिए गला काटकर कर दी हत्या; सिद्धार्थनगर पुलिस ने 24 घंटे में किया घटना का पर्दाफाश, 2 आरोपियों ने कबूला जुर्म

अपनी कार या बाइक का कलर चेंज करवाना चाहते हैं तो हो जाए सावधान! जान लीजिए नियम नहीं तो कटेगा मोटा चालान

नोएडा के युवक की हरकत से मचा हड़कंप, आधी रात अमेरिका से भारत सरकार को आया फोन, जानें पूरा मामला

Brijbhushan Sharan Singh:FIR के बाद WFI प्रमुख पद से इस्तीफे पर पहली बार बोले बृजभूषण शरण सिंह, जानिए क्या कहा?

Viral News: प्रेम विवाह का हुआ दर्दनाक अंत, फंदे पर लटका मिला गर्भवती युवती का शव

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form