Dream11 का मालिक कौन है और 1 दिन की कमाई कितनी है? ये किस देश की कंपनी है? जानिए सबकुछ
Dream11 से आप भली-भांति परिचित होंगे क्योंकि इसके विज्ञापन आपको हर तरफ देखने को मिल जाते और अधिकतर लोग ड्रीम11 खेलते भी है लेकिन क्या आप जानते हैं Dream11 का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है साथ ही ड्रीम11 कितने पैसे कमाती है इत्यादि।
इसमें कोई दो-राय नहीं है कि Dream11 आज भारत की सबसे बड़ी फेंटेसी ऐप्प है जिसका इस्तेमाल 10 करोड़ों से ज्यादा लोगों द्वारा किया जाता है जिसमें आप लगभग हर तरह के खेलों के लिए अपनी टीम बनाकर खेल सकते हैं और अच्छा रैंक प्राप्त करकें पैसे कमा सकते हैं।
जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, रग्बी और बेसबॉल खेल शामिल हैं अक्सर जो लोग Dream11 खेलतें या इसे पैसे कमाते हैं उनके मन में यह सवाल आता है कि यह Dream11 का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है।
इसलिए आज हम आपको Dream11 का मालिक कौन है और किस देश की कंपनी हैं इसके साथ ही ड्रीम11 कितने पैसे कमाती है इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं तो अगर आप Dream11 से परिचित है तो आपको इस बारे में जरूर जानना चाहिए।
Dream11 का मालिक कौन है
Dream11 की स्थापना हर्ष जैन और भावित शेठ द्वारा 2008 में हुई थी तथा ड्रीम11 के संस्थापक हर्ष जैन ने इंजीनियरिंग मे डिग्री प्राप्त करने केे बाद कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए किया जबकि ड्रीम11 के को-फाउंडर/सीओओ भावित सेठ भी इंजीनियर हैं जिन्होंने बेंटली यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है।
इन्होनें Dream11 में शुरुआती दिनों में भारतीय फैंस के लिए केवल क्रिकेट गेम को शामिल किया गया था परंतु धीरे-धीरे इसमें अन्य कई गेम को शामिल किया गया जिसमें फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, रग्बी और बेसबॉल खेल शामिल हैं।
Dream11 पर 2014 तक केवल एक लाख यूजर थे लेकिन ड्रीम11 के युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय होने के कारण 2020 में इसके रजिस्टर्ड यूजर की संख्या 8 करोड का आंकड़ा पार कर गई और आज के समय में Dream11 पर 10 करोड से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर है जिसे आप Dream11 की लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं।
हर्ष जैन एक भारतीय बिजनेसमैन हैं जिन्होंने 2008 में अपने दोस्त भावित शेठ के साथ Dream11 की सह-स्थापना की थी. उनके ऐप ने आईपीएल और अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट की सफलता के साथ बड़ी कमाई की है. आज Dream11 8 अरब डॉलर (65,000 करोड़ रुपये) की कंपनी है. प्लेटफॉर्म पर इसके लगभग 150 मिलियन एक्टिव यूजर हैं.
वर्तमान में, जैन Dream11 के सीईओ (Culture Enforcement Officer) के रूप में कार्यरत हैं. वह बिजनेस मैग्नेट आनंद जैन (Anand Jain) के बेटे हैं, जो धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) के तीसरे बेटे के तौर पर माने जाते हैं.
मुंबई में जन्मे, हर्ष जैन एक उत्साही खेल, टेक्नोलॉजी और गेमिंग उत्साही हैं. वह मैनचेस्टर यूनाइटेड, मुंबई इंडियंस और भारतीय क्रिकेट टीम के फैन हैं. 2008 में, जब पहली बार आईपीएल शुरू हुआ, तो उन्हें और उनके कॉलेज के दोस्त भावित को Dream11 लॉन्च करने का विचार आया. दोनों को ड्रीम 11 के शुरुआती दिनों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन अंततः सफलता मिली.
पिछले साल एक पॉडकास्ट में, हर्ष ने कहा कि 2012 के बाद, उन्होंने और उनकी संस्थापक टीम ने फंडिंग के लिए दो साल में लगभग 150 वेंचर कैपिटलिस्ट से संपर्क किया, लेकिन सभी ने ठुकरा दिया गया. हर्ष ने बताया “लेकिन हर एक ने वास्तव में हमें अपने व्यवसाय के बारे में थोड़ा बहुत सिखाया, ग्रॉस मार्जिन से लेकर आजीवन मूल्य और सीएसी तक.” हर्ष कंपनी के उत्पाद, डिजाइन, तकनीक और मार्केटिंग की देखरेख करते हैं जबकि भावित संचालन का प्रबंधन करते हैं.
2013 में हर्ष जैन ने दंत चिकित्सक रचना शाह से शादी की. दंपति का एक बेटा है जिसका नाम कृष है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल ने 2021 में साउथ मुंबई के पेडर रोड में 72 करोड़ रुपये का लग्जरी डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा.
हर्ष ने 2001 से 2003 तक इंग्लैंड के सेवनोक्स हाई स्कूल (Sevenoaks High School) में पढ़ाई की. उसके बाद उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय (University of Pennsylvania) (2003-2007) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering) में विज्ञान स्नातक किया. इस दौरान उन्होंने तीन महीने के लिए समर इंटर्न के तौर पर माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन किया. 36 वर्षीय हर्ष कोलंबिया बिजनेस स्कूल (Columbia Business School), कोलंबिया विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) भी रखते हैं.
जुलाई 2010 में, हर्ष ने मुंबई में सोशल मीडिया एजेंसी रेड डिजिटल (Red Digital) की सह-स्थापना की. हालांकि, 2013 में, फर्म को मुंबई में एक मार्केटिंग एजेंसी Gozoop ने एक्वायर कर लिया था. 2017 में हर्ष फेडरेशन ऑफ इंडियन फैंटेसी स्पोर्ट्स के अध्यक्ष बने.
Dream11 किस देश की कंपनी हैं
Dream11 एक भारतीय कंपनी है जिसकी स्थापना हर्ष जैन और भावित शेठ दो भारतीय युवकों ने मिलकर की थी जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है साथ ही Dream11 ऐसी पहली भारतीय गेमिंग कंपनी है जिसने यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश किया है।
Dream11 भारत का इकलौता पहला ऐसा फेंटेसी प्लेटफॉर्म था जहां आप अपनी टीम बनाकर खेल सकते थे और वह भी कानूनी रूप से मान्य था परंतु आज के समय में कई अन्य फेंटेसी प्लेटफॉर्म आ चुके हैं जैसे Gamezy, My11Circle, MyTeam11, MPL, BalleBaazi औऱ 11Wickets इत्यादि।
लेकिन आज भी इन सभी में सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला फेंटेसी प्लेटफार्म Dream11 है जिसमें 11 करोड से ज्यादा यूजर है और दिन प्रतिदिन इसके यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।
Dream11 की कमाई कितनी हैं
Dream11 भारत की सबसे बड़ी गेमिंग कंपनियों में से एक है औऱ साथ ही ऐसी पहली भारतीय गेमिंग कंपनी है जिसने यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश किया है यानी वह कंपनियां जिसकी वैल्यू 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा होती है अगर इसको इंडिया रुपए में कहे तो यह 7500 करोड रुपये से भी ज्यादा वैल्यू की कंपनी है।
और आपको यह जानकर बेहद खुशी होगी कि पिछले कई साल से आईपीएल टूर्नामेंट में चीन की निर्माता कंपनी विवो टाइटल स्पॉन्सर हुआ करती थी परंतु साल 2020 में Dream11 आईपीएल का नया टाइटल स्पॉन्सर बन गया हैं जिसने कई सारी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए 222 करोड़ की बोली लगाकर आईपीएल 2020 का स्पॉन्सरशिप अपने नाम किया है।
आईपीएल 2020 की स्पॉन्सरशिप पाने की दौड़ में भारत की कई बड़ी कंपनियां टाटा संस, बायजूस व अनअकैडमी शामिल थी लेकिन Dream11 ने इन सभी को पछाड़ते हुए आईपीएल 2020 का टाइटल स्पॉन्सर अपने नाम किया जिससे आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि यह कंपनी आज कितनी बड़ी बन चुकी है।
हम आपको बता दें कि भारत में सट्टेबाजी पूरी तरह से बैन है इसलिए 2017 में Dream11 के खिलाफ भारतीय उच्च न्यायालय में सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का मामला दर्ज किया गया था लेकिन बाद में Dream11 को कौशल व ज्ञान पर आधारित खेल बताया गया जिसको सट्टेबाजी से अलग बताकर इसके कामकाज की अनुमति प्रदान की गई।
जिसके बाद ड्रीम11 भारत की पहली ऐसी फेंटेसी प्लेटफार्म बना जो लकि कानूनी तौर पर मान्यता था जिस पर कोई भी व्यक्ति अपने बुद्धि और कौशल के इस्तेमाल से अपनी टीम बनाकर खेल सकता था और देखते ही देखते नौजवानों में इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ने लगी।
जिसके बाद कई अन्य फेंटेसी प्लेटफॉर्म आ चुके हैं जैसे Gamezy, My11Circle, MyTeam11, MPL, BalleBaazi औऱ 11Wickets इत्यादि और हर दिन कोई न कोई अन्य फेंटेसी प्लेटफार्म बाजार में आ रहा है कुल मिलाकर यह बाजार दिन प्रतिदिन फ़लफूल है और नई-नई कंपनियां इस बाजार में अपना हाथ आजमा रही है लेकिन Dream11 इस बाजार में अच्छी तरह जमा चुकी है और आज वह इस बाजार की सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है।
ड्रीम11 से जुड़े सवाल जवाब
Dream11 कौन बनाया है?
– ड्रीम11 को 2008 में बनाया गया था तथा भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता को देखते हुए इसकी स्थापना की गई थी इसलिए शुरुआती दिनों में इसमें केवल क्रिकेट शामिल किया गया था और क्रिकेट खेलने वाली टीमों में खिलाड़ियों की संख्या 11-11 होती है इसलिए Dream11 इसका नाम रखा गया था।
Dream11 का मालिक कौन है और कहां का है
– Dream11 का मालिक हर्ष जैन और भावित शेठ दो भारतीय हैं जिन्होंने मिलकर 2008 में ड्रीम11 की स्थापना की थी और ड्रीम11 का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
Dream11 कहां की कंपनी है
– Dream11 एक भारतीय कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित हैं और जिसकी स्थापना दो भारतीयों ने मिलकर की हैं हालांकि ड्रीम11 में 10% की साझेदारी चीन की कंपनी टेसेन्ट की भी है।
ड्रीम11 की स्थापना कब हुई थी
-ड्रीम11 को 2008 मैं बनाया गया था तथा 2014 तक केवल एक लाख यूजर थे लेकिन 2020 में इसके रजिस्टर्ड यूजर की संख्या 8 करोड का आंकड़ा पार कर गई थीं।
Dream11 डाउनलोड कैसे करें
-Dream11 डाउनलोड करना बेहद आसान है हालांकि ड्रीम11 गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध नहीं है लेक़िन आप ड्रीम11 डाउनलोड यहाँ लिंक पर क्लिक करकें आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Dream11 में रजिस्टर कैसे करें
-ड्रीम11 में रजिस्ट्रेशन करना बेहद आसान है इसके लिए आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए जिसके इस्तेमाल से आप ड्रीम11 में रजिस्टर करके अकाउंट बना सकते हैं साथ ही आप रेफर कोड “HARIS21984KL” यूज़ करके ₹500 बोनस प्राप्त कर सकते हैं।
क्या मैच के दौरान Dream11 टीम को बदला जा सकता है
– नहीं, आप मैच के दौरान अपनी Dream11 टीम नहीं बदल सकते हैं हालांकि मैच के शुरू होने से पहले आप जब चाहे तब अपनी Dream11 टीम में फेरबदल कर सकते हैं लेकिन मैच शुरू होने के बाद आप किसी भी तरह का बदलाव अपनी टीम में नहीं कर सकते।
Dream11 के संस्थापक कौन हैं
-Dream11 का मालिक हर्ष जैन और भावित शेठ है जोकि इसके संस्थापक है जिन्होंने 2008 ड्रीम11 की स्थापना की थी और इसका मुख्यालय मुंबई भारत में स्थित है।
Dream11 के यूज़र की संख्या कितनी है
-वर्तमान में ड्रीम11 के यूज़र की संख्या 11 करोड़ से ज्यादा है और ड्रीम11 का अगला लक्ष्य 13 करोड़ यूज़र को अपने साथ जोड़ने का रखा गया है।