Dream11: सोनू की रातों रात बदली किस्मत, बन गया 2 करोड़ रुपए का मालिक



 Dream11: सोनू  की रातों रात बदली किस्मत, बन गया 2 करोड़ रुपए का मालिक

सट्टा लगाकर या लॉटरी में करोड़ों रुपए जीत लेना एक तरह से किस्मत का ही खेल लगता है। इसमें मेहनत की आवश्यकता नहीं होती है। कई लोगों का यह शौक होता है और वह बार-बार हारने के बावजूद भी पैसे लगाना नहीं छोड़ते हैं। कई लोगों को पहली ही बार में करोड़पति बनने का मौका मिल जाता है तो कई लोग काफी सालों के बाद भी खाली हाथ रह जाते हैं। और बर्बाद भी हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें;VIRAL NEWS: ड्राईवर की बदली किस्मत, घर बैठे बना करोड़पति, मात्र 49 रुपए लगाकर जीतें 1.50 करोड़

फिलहाल कुमाऊं में रातों-रात एक युवक करोड़पति बन गया। यह शख्स महज 3 घंटे में 2 करोड़ रुपये का मालिक बन गया। इसके लिए उसने महज 49 रुपये खर्च किए। जब उसे 2 करोड़ रुपये जीतने का मैसेज आया तो वह दंग रह गया।

ये भी पढ़ें;Dream11 से चमकी किस्मत , विधायक के सुरक्षाकर्मी ने जीती 1 करोड़ की धनराशि

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के थल क्षेत्र के तुर्गोली गांव निवासी निवासी सोनू सामंत ने Dream 11 में टीम बनाकर 2 करोड़ रुपये की धनराशि जीती है। उन्हें कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच में 841.50 अंक प्राप्त हुए और वह पहले स्थान पर रहे।

सोनू ने बताया कि इतनी बढ़ी धनराशि जीतने के बाद एक बार के लिए उन्हें यकीन नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वह महज शौक के लिए ड्रीम 11 पर टीम बनाकर खेलते है। सोनू की जीत के बारे में जैसे ही ग्रामीणों को पता चला, तो वह उन्हें बधाई देने के लिए पहुंच गए।

ये भी पढ़ें;My11Circle: ऑनलाइन गेम खेलकर करोड़पति बना महेंद्र सिंह, 5 साल से लगा रहा था दांव...

यह खेल वित्तीय जोखिम भरा होता है लेकिन कई लोग ड्रीम 11 पर इस उम्मीद से पैसा लगा रहे है कि न जाने कब उनकी किस्मत पलट जाए।

More Read;


Gorakhpur; होमगार्ड ने गेमिंग ऐप के जरिए ₹30 लगाकर 1 करोड़ और एक लग्जरी गाड़ी जीत ली; 4 घंटे में बना करोड़पति

Kerala Lottery Winner: हाल ही में करोड़पति बने ऑटो ड्राइवर पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, पूरा परिवार जीत पर करने लगा अफसोस

Dream 11 में जीते एक करोड़, दीपक नेगी की खुल गई किस्मत

OMG: चौकीदार का बेटा रातों रात बना करोड़पति; ड्रीम 11 में ₹49 लगाकर जीता 2 करोड़ रुपए

Dream 11 में टीम बनाकर युवक ने जीते 1 करोड़, लेकिन नहीं मिला एक भी रुपया, जानिए क्यों हुआ ऐसा


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form