Fake IAS: जिस IAS का कलेक्टर ने किया सम्मान , वह निकला फर्जी, मकान मालिक से बोला- आपकी बेटी से करना चाहता हूं शादी, ठगे लाखों रुपए...



Fake IAS: जिस IAS का कलेक्टर ने किया सम्मान , वह निकला फर्जी, मकान मालिक से बोला- आपकी बेटी से करना चाहता हूं शादी, ठगे लाखों रुपए...

राजस्थान में भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना पुलिस ने एक फर्जी आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी को पकड़ा है. फर्जी आईएएस भरतपुर में एक मकान में किराये पर रह रहा था, और मकान मालिक को खुद के आईएएस बन जाने का झांसा देकर मकान मालिक की लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन जब मकान मालिक को शक हुआ तो उसने मथुरा गेट थाना पुलिस में शिकायत दी.


पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह फर्जी आईएएस है उसके बाद पुलिस ने फर्जी आईएएस को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया है कि 13 अप्रैल को डॉ.भीम राव अंबेडकर की जयंती पर एक कार्यक्रम में फर्जी आईएएस का भरतपुर के जिला कलेक्टर आलोक रंजन की ओर से स्वागत और सम्मान भी किया गया था.

जानकारी के अनुसार, फर्जी आईएएस सुरजीत सिंह उम्र 27 साल धौलपुर जिले के बाड़ी थाना क्षेत्र के खेमरी गांव का रहने वाला है. सुरजीत भरतपुर के मथुरा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में करीब 2 महीने से किराये पर रह रहा था. लगभग 15 दिन पहले सुरजीत सिंह ने मकान मालिक को बताया है कि उसका आईएएस में चयन हो गया है और वह कलेक्टर बन गया है. जिसके बाद उसने मालिक मालिक को बताया कि वह उनकी लड़की से शादी करना चाहता है.

कलेक्टर आलोक रंजन ने किया फर्जी IAS का सम्मान

14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्मदिवस था. उसी उपलक्ष्य में 13 अप्रैल को मोहल्ले में डॉ.भीम राव अंबेडकर की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उस कार्यक्रम में यूआईटी सचिव कमल राम मीणा, जिला कलेक्टर आलोक रंजन, मेयर अभिजीत मौजूद थे. कार्यक्रम में कलेक्टर आलोक रंजन ने फर्जी आईएएस का स्वागत सम्मान भी किया.

मकान मालिक के हड़पे 3 लाख, बेटी से करना चाहता था शादी 

फर्जी आईएएस सुरजीत सिंह पर मकान मालिक को शक हुआ और उसने सुरजीत सिंह से उसके चयन होने के कागजों के बारे में पूछा लेकिन सुरजीत सिंह मकान मालिक को स्पष्ट जबाब नहीं दे पाया था. मकान मालिक को ज़ब सुरजीत स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया तो मकान मालिक ने सुरजीत के गांव में पता करवाया तो सामने आया सुरजीत पूरी तरह फर्जी है.

More Read;गुणवत्तापूर्ण शिक्षा क्या हैं-What is Quality Education

उसके बाद मकान मालिक ने मथुरा गेट थाने में फर्जी आईएएस सुरजीत सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई और पुलिस ने मकान मालिक के घर से ही फर्जी आईएएस को गिरफ्तार कर लिया. मकान मालिक ने बताया कि, फर्जी आईएएस ने चयन होने का हवाला देकर उसके 2 लाख 75 हजार रुपये भी हड़प लिए, फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ये कहना है पुलिस का 

इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी दिनेश ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि दो महीने से उसके मकान में एक व्यक्ति किराये पर रह रहा है जिसने 15 दिन पहले कहा कि वह आईएएस अधिकारी बन गया है. झूठा झांसा देकर वह उसकी लड़की से शादी करना चाहता था और उससे रुपये भी हड़प लिए हैं. जब उसे शक हुआ तो इसकी शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. 

More Read;

अपनी कार या बाइक का कलर चेंज करवाना चाहते हैं तो हो जाए सावधान! जान लीजिए नियम नहीं तो कटेगा मोटा चालान

International Labour Day 2023: आखिर क्यों 1 मई को मनाया जाता है मजदूर दिवस, जानें इसकी पूरी कहानी और इतिहास

Siddharth Nagar News: बहन से बात करता था युवक; इसलिए गला काटकर कर दी हत्या; सिद्धार्थनगर पुलिस ने 24 घंटे में किया घटना का पर्दाफाश, 2 आरोपियों ने कबूला जुर्म

Dream11: सोनू की रातों रात बदली किस्मत, बन गया 2 करोड़ रुपए का मालिक

Divorce Rate: दुनिया में सबसे ज्यादा तलाक की दर किस देश में है? जानिए


theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form