उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. भगतपुर थाना अंतर्गत दलपतपुर रोड पर एक पिकअप वाहन की तेज रफ्तार ट्रक से भिड़त हो गई. इस हादसे में तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. सभी लोग भांजी की शादी में भात देने जा रहे थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीणा ने बताया कि एक वाहन (पिकअप) से लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे में करीब 13 अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है. गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को निजी अस्पताल रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के दलपत पुर-काशीपुर हाइवे हाइवे पर खेरखाते गांव के पास डीसीएम वाहन (लोडिंग वाहन) और पिकअप वाहन की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इसके बाद डीसीएम वाहन पिकअपन पर पलट गया. घटना में पिकअप सवार दोनों वाहनों के नीचे दब गए. इस घटना में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 13 लोग गंभीर घायल हुए हैं. मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.#Moradabad : तेज़ रफ़्तार का कहर
— 𝐓𝐇𝐄 𝐕𝐈𝐑𝐀𝐋 𝐍𝐄𝐖𝐒 (@TheViralNews7) May 7, 2023
मुरादाबाद से उत्तराखंड की तरफ़ जा रहे केंटर की काशीपुर से आ रहे टाटा मैजिक से हुई टक्कर
कैंटर और टाटा मैजिक की सामने सामने से हुई जोरदार टक्कर pic.twitter.com/6rXRctjHPB
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों ने वाहनों के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और इलाजे के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया.
सीडीओ सुमित यादव के मुताबिक भगतपुर के रहने वाले शब्बीर की भांजी की शादी है. भात देने के लिए परिवार के 23 लोग पिकअप वाहन में सवार होकर रामपुर के लिए निकला था. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया और 10 लोगों की जान चली गई है. वहीं, 13 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है.
मृतकों के नाम
आसिफा (40वर्ष)
हनीफा (42 वर्ष)
आलम (36 वर्ष)
दानिया (14 वर्ष)
बिलाल (3 वर्ष)
जुबैर (45 वर्ष)
मुनीजा (18 वर्ष)
हुकूमत (60 वर्ष)
मुसर्रका (25 वर्ष)
बुशरा (7 वर्ष)