The Kerala Story: 'केरला स्टोरी' यूपी में होगी टैक्स फ्री ; CM योगी आदित्यनाथ



The Kerala Story: 'केरला स्टोरी' यूपी में होगी टैक्स फ्री ; CM योगी आदित्यनाथ 

The Kerala Story: उत्तर प्रदेश में 'द केरला स्टोरी' फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा. मंगलवार (9 मई) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देख सकते हैं. इससे पहले मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया था. वहीं, पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी ने इसे बैन कर दिया है. इस फिल्म को लेकर लगातार राजनीति बढ़ती जा रही है. तमिलनाडु में भी फिल्म की स्क्रीनिंग न करने का फैसला सिनेमाहॉल की ओर से लिया गया है.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट किया है कि द केरला स्टोरी को राज्य में टैक्स फ्री किया जाएगा. ट्रेलर लॉन्च होने के बाद से ही यह फिल्म विवादों से घिर गई थी. हालांकि, तमाम विवादों के बीच कई राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार (6 मई) को द केरल स्टोरी फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का एलान किया था. 

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, अच्छी बात है.केरल स्टोरी को तो सभी को देखनी चाहिए. उप मुख्यमंत्री ने कहा, हम प्रदेश की सभी बहनों से अपील करते हैं कि उसे देखें व समझें कि भारत के एक राज्य में किस तरह से बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है.


भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने शनिवार को 'द केरल स्टोरी' के एक मुफ्त शो की व्यवस्था की थी और लगभग 80 कॉलेज छात्राओं के लिए यहां एक मूवी थियेटर बुक किया था. मिश्रा ने कहा कि यह फिल्म सच पर आधारित है, इसका मकसद यह दिखाना है कि किस तरह लड़कियों को बरगलाया जाता है और फिर उनका धर्मांतरण किया जाता है.उन्होंने कहा कि वह इस फिल्‍म के माध्‍यम से लड़कियों को जागरूक होने का संदेश देना चाहते हैं, ताकि वे किसी के झांसे में न आएं.

अभिजात ने शनिवार को ट़वीट किया, लव जिहाद से बच्चियों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए 'केरल फाइल्‍स' अवश्य देखें.आतंकवादियों व लव जिहाद का समर्थन और केरल फाइल्‍स का विरोध करने वाली पार्टियों को ही प्रतिबंधित करना चाहिए.''

गौरतलब है कि सुदीप्तो सेन द्वारा लिखित और निर्देशित 'द केरल स्टोरी' हिंदी भाषा में बनी फिल्म है.अदा शर्मा अभिनीत यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.फिल्म की कहानी केरल से कथित तौर पर गायब हुईं लगभग 32,000 महिलाओं की खोज पर आधारित है. केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस के अनुसार, फिल्म में किया गया यह दावा सरासर गलत है कि 32,000 महिलाओं का धर्म परिवर्तन किया गया, उन्हें कट्टरपंथी बनाया गया तथा उन्हें भारत और दुनिया में आतंकी मिशन में तैनात किया गया.

More Read;









theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form