UP Nikay Chunav 2023: बस्ती जिले में सीएम योगी ने फिर किया 'बड़े तोहफे' का एलान,अब सरकार दीपावाली और होली में देगी मुफ्त गैस सिलिंडर

 


UP Nikay Chunav 2023: बस्ती में सीएम योगी ने फिर किया 'बड़े तोहफे' का एलान,अब सरकार दीपावाली और होली में देगी मुफ्त गैस सिलिंडर

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के प्रचार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बस्ती पहुंचे। यहां नगर पालिका एवं नगर पंचायत प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि पैसों का सदुपयोग केवल डबल इंजन की सरकार कर सकती है। डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार जोड़िए और विकास की सुविधाओं का लाभ उठाइए।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने मुंडेरवा में किसानों पर गोली चलवाई। हमारी सरकार ने मुंडेरवा में नई चीनी मिल बनवाई। 80 करोड़ लोगों को तीन वर्षों से फ्री राशन दे रही है। 2017 में नगर में कचरे का ढेर रहता था। उसके बाद शहरों सूरत बदल गई। पहले युवाओं के हाथ में तमंचा पकड़ाया जाता था। अब युवाओं के हाथों में टैबलेट पकड़ाया जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि बस्ती में 12862 शहरी आवास दिया गया। बस्ती प्रभु श्रीराम के जन्म की पुत्रेष्ठ यज्ञ की भूमि है। आजादी की लड़ाई में अनेक क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत दी। यह साहित्यकारों की धरती है। आज डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। किसी ने सोचा नहीं था कि बस्ती में मेडिकल कॉलेज होगा। आज महर्षि वशिष्ठ के नाम मेडिकल कॉलेज है।

कहा कि पीएम ने सभी घरों में उज्जवला योजना से गैस कनेक्शन पहुंचाया। अब किसी मां का फेफड़ा धुएं से काला नहीं होगा। होली और दीपावली में अब फ्री गैस सिलेंडर देंगे। बेटी सुमंगला योजना से 15 हजार का पैकेज बेटी के जन्म के साथ। स्नातक तक की पढ़ाई के लिए सरकार दे रही है। पिछली सरकारों ने जाति, मत, मजहब के नाम पर बंटवारा किया। पीएम मोदी के आने के बाद वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी। दुनिया में संकट आने पर लोग भारत की तरफ देखते है।

विकास के लिए पैसों की कमी नहीं आएगी- योगी

मुख्यमंत्री ने कहा की विकास के लिए पैसों की कमी नहीं है, उस पैसे का सही रूप से उपयोग हो, इसके लिए आज बीजेपी आपके पास आई है, पैसों का सही प्रयोग डबल इंजन की भाजपा सरकार कर पाएगी। जलजमाव से मुक्ति मिलनी चाहिए, सड़क चौड़ी होनी चाहिए, हर घर नल योजना से जुड़ना चाहिए, ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होना चाहिए, जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र के साथ की आय, निवास प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन मिलना चाहिए, बीजेपी की डबल इंजन सरकार के साथ एक ट्रिपल इंजन भी विकास का जोड़िए बुनियादी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करिए, यही अपील करने आप के बीच बस्ती आया हूं।

More Read;





theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form