लखनऊ: यूपी पुलिस (UP Police Meme) की छवि कड़क टाइप है। सामने सड़क पर खाकी दिखी तो अपने आप नजरें दूसरी तरफ घूम जाती हैं। बीते कुछ समय में यूपी पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी पब्लिक फ्रेंडली इमेज बनाने की कोशिश हो रही है।
सोमवार को आईपीएल के एक मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस मैच में आरसीबी की जीत से ज्यादा इस लड़ाई के चर्चे हैं, अब यूपी पुलिस ने भी इस मामले पर चुटकी लेते हुए लोगों को एक सलाह दी है।
मैच खत्म होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक और कोहली को आपस में बहस करते हुए देखा गया। इसके बाद गंभीर ने मायर्स को कोहली के साथ बातचीत करने से रोक दिया। इसके तुरंत बाद गंभीर को कोहली की तरफ बढ़ते हुए देखा गया। इसके बाद कोहली और गंभीर में तीखी बहस हुई जबकि वे दोनों टीमों के खिलाड़ियों से घिरे हुए थे। गंभीर अधिक आक्रामक नजर आ रहे थे और लखनऊ के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने लगातार उन्हें कोहली की तरफ बढ़ने से रोका।
क्या कहा यूपी पुलिस ने
यूपी पुलिस ने अपने इमरजेंसी नंबर 112 को प्रमोट करते हुए विराट कोहली और गौतम गंभीर की जुबानी लड़ाई की तस्वीर को एक कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यूपी पुलिस ने लिखा- "कोई भी मसला हमारे लिए 'विराट' और 'गंभीर' नहीं है। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में 112 डायल करें। बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं। किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें।"
सोशल मीडिया पर वायरलबहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं।
— UP POLICE (@Uppolice) May 2, 2023
किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें। #DialUP112 pic.twitter.com/5R8Zuqdlt6
यूपी पुलिस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग जमकर इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग योगी सरकार की पुलिस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। @SMYogi___ नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा- "जिस किसी स्टाफ ने यह ट्वीट निर्मित किया। उन्हें इक्कीस नहीं एक हज़ार एक तोपों की सलामी। शानदार प्रयोग शब्दों का! जयहिंद !
More Read;
Breaking News: कार और ई-रिक्शा की टक्कर में चार की मौत, तीन घायल
Chandra Grahan 2023: 5 मई को लग रहा है साल का पहला चंद्रग्रहण, जानें भारत पर इसका असर