शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र में एक शिक्षिका ने छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी आंख बाहर की ओर निकल आई और उसकी रोशनी चली गई।
द वायरल न्यूज़: उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कार पर खरोंच पड़ने पर गुस्साईं शिक्षिका ने बच्चे को कई थप्पड़ मार दिए। गुस्साई शिक्षिका ने बच्चे को इतना पीटा कि उसकी एक आंख बाहर की ओर निकल गई और उसकी रोशनी चली गई। पीड़ित बच्चे की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं BSA कुमार गौरव ने शिक्षिका को निलंबित कर जांच कराने की बात कही है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के हरसेली गांव निवासी पप्पू का पुत्र शनि प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार का छात्र है। 27 जनवरी वर्ष 2023 को शनि के साथ उसका पांच साल का छोटा भाई सौरभ भी स्कूल चला गया था। दोपहर करीब दो बजे दोनों की छुट्टी हुई। इस बीच सौरभ ने वहां खड़ी शिक्षिका सुनीती की कार में खरोंच मार दी, अपनी कार में खरोंच देखकर सुनीती भड़क गई और उसने सौरभ की पिटाई करना शुरू कर दिया। शिक्षिका ने उसके गाल पर कई थप्पड़ जड़ दिए और इतना पीटा कि उसकी बायीं आंख बाहर निकल आई, जिस कारण उसे दिखाई देना बंद हो गया। मामला तूल पकड़ने पर शिक्षिका ने उपचार कराने का वादा करते हुए समझौता कर लिया। लेकिन कुछ समय बाद समझौते पर बात नहीं बनने पर सौरभ की मां लीलावती ने शिक्षिका के खिलाफ थाने में तहरीर दी है । तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।