UPSC CSE 2022 Topper: इशिता किशोर यूपीएससी टॉपर, टॉप 4 रैंक में लड़कियां....
UPSC CSE Final Result 2023: इस साल की यूपीएससी परीक्षा में इशिता किशोर यूपीएससी 2022 की टॉपर बनी हैं. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के अंतिम परिणाम में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा इशिता किशोर ने टॉप किया है। डीयू से बीए ऑनर्स की पढ़ाई कर चुकीं इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। इशिता ने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना है। इशिता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में बताया कि परीक्षा और इंटरव्यू के लिए बहुत मेहनत की थी और जब इसका फल मिला बहुत खुशी भी हुई। तैयारी बहुत लम्बी थी, प्री, मैन्स और इंटरव्यू के लिए अलग-अलग तरह की मेहनत की जरूरत होती है। मेहनत करते रहना चाहिए और खुद पर विश्वास रखना चाहिए।
भारत में सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सीएसई परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए गए. सिविल सर्वेंट्स का चयन करने वाली इस परीक्षा में टॉप 4 पदों पर लड़कियों ने रैंक हासिल की है. इसमें इशिता किशोर के अलावा दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया, तीसरे पर उमा हरथी एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा हैं.#WATCH | Ishita Kishore, who has secured 1st rank in UPSC 2022 exam, says, "One has to be disciplined and sincere to be able to achieve this." pic.twitter.com/YKziDcuZJz
— ANI (@ANI) May 23, 2023
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC CSE 2022) का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया है. IAS परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में कुल 933 कैंडिडेट्स नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं. इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 EWS, 263 OBC, 154 SC तथा 72 ST कैटेगरी से हैं. 178 कैंडिडेट्स की रिज़र्व लिस्ट भी तैयार की गई है. IAS पदों पर चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं.
UPSC CSE 2022 Top 10 list
1 5809986 इशिता किशोर
2 1506175 गरिमा लोहिया
3 1019872 उमा हरति एन
4 0858695 स्मृति मिश्रा
5 0906457 मयूर हजारिका
6 2409491 गहना नव्या जेम्स
7 1802522 वसीम अहमद भट
8 0853004 अनिरुद्ध यादव
9 3517201 कनिका गोयल
10 0205139 राहुल श्रीवास्तव