UPSSSC Recruitment 2023: यूपी में 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती, ग्राम विकास अधिकारी बनना है तो करें आवेदन...

 


UPSSSC Recruitment 2023: यूपी में 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती, ग्राम विकास अधिकारी बनना है तो करें आवेदन...

UPSSSC: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर भर्ती के लिए कुल 1468 पदों पर भर्ती निकाली है. भर्ती के लिए उम्मीदवार 12 जून, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

UPSSSC Recruitment 2023 Notification : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ ने ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर कुल 1468 भर्तियां निकाली हैं। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर कुल 1468 भर्ती होनी है। इस संदर्भ में आयोग की वेबसाइट पर 23 मई से आवेदन स्वीकार्य होंगे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती की प्रक्रिया ऑनलाइन आधारित है, जो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर पूरी की जा सकती है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जून, 2023 तक पूरी की जा सकती है, इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।






उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ग्राम पंचायत अधिकारी पद पर भर्ती के लिए कुल 1468 भर्ती निकाली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर भर्ती के बाद वेतन 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रतिमाह देय होगा। इस भर्ती प्रक्रिया में सामान्य वर्ग के लिए 849, अनुसूचित जाति के लिए 356, अनुसूचित जनजाति के लिए 07,पिछड़ा वर्ग के लिए 139 और EWS श्रेणी के लिए 117 पदों पर भर्ती होनी हैं। 

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

 

यूपीएसएसएससी की भर्ती में आवेदकों के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन वाले उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इंटर के साथ-साथ एक कंप्यूटर सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2022 में एक वैलिड स्कोर कार्ड प्राप्त किया होना चाहिए। ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों का चयन उनके प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (Preliminary Eligibility Test PET-2022) में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा में शुन्य या नकारात्मक परिणाम आने पर अभ्यर्थियों को मुख्या परीक्षा के लिए नहीं चुना जाएगा।


आयु सीमा

वहीं, आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है। अन्य सभी जानकारी पाने के लिए आप UPSSSC की अधिकृत वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।

आवेदन पंजीकरण की प्रक्रिया

आप उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।

इसके बाद 'Apply Online' लिंक पर जाएं।

सभी आवश्यक जानकारियों को एकाग्र होकर भरें।

फिर सभी ज़रूरी दस्तावेजों को उक्त लिंक पर अपलोड करें और भुगतान करें।

फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

आवेदन शुल्क

इस प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए किसी भी वर्ग को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। इसमें मात्र ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क देय होगा जो सभी वर्गों को देना आवश्यक है। यह देय राशि मात्र 25 रुपये होगी। इसके अतिरिक्त अन्य कोई भी राशि न ही मांगी गई है और न ही आवेदक को देनी है।  

theviralnews.info

Check out latest viral news buzzing on all over internet from across the world. You can read viral stories on theviralnews.info which may give you thrills, information and knowledge.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form