Viral News: हमारी शादी को कोई नहीं रोक सकता, बारिश के बीच छाता लेकर दूल्हा-दुल्हन ने लिए सात फेरे; देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर शादी के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें कुछ काफी इमोशनल होते है तो कुछ अजीबोगरीब रिती रिवाजों वाले होते हैं। वहीं कई वीडियो ऐसे भी होते हैं जिसमें दूल्हा-दुल्हन डांस करते हुए दिख जाते हैं तो कई वीडियो में दूल्हें के दोस्त उसके मजे लेते हुए दिखते हैं। लेकिन जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं वह काफी अनोखा है। जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी और हम ये दावे के साथ कह सकते हैं कि ऐसा वीडियो आपने कभी नहीं देखा होगा।
शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक दूल्हा-दुल्हन छाता लेकर सात फेरे ले रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी की रस्मों के दौरान काफी तेज बारिश होने लगती है। ऐसे में दूल्हा-दुल्हन बारिश के रुकने का इंतजार नहीं करते बल्कि छाता लेकर सात फेरे लेते हैं। जबकि सभी लोग बारिश से बचने के लिए इधर-उधर दुबके हुए नजर आते हैं। आप भी ये वीडियो देखिए।
आपने भी सुना होगा कि अगर कड़ाही में खाना खाओ, तो शादी में पानी बरसता है. इस वक्त जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें शादी की रस्मों के दौरान ही जोरदार बारिश होती हुई दिख रही है. ऐसे में मेहमान और पंडित जी भी वहां नहीं दिखाई दे रहे हैं, लेकिन दूल्हा-दुल्हन छाता लेकर फेरे लेना शुरू कर देते हैं. अब वीडियो को देखकर लोगों ने मज़े लेने शुरू कर दिए हैं.Viral Video: झमाझम बारिश के बीच दूल्हा-दुल्हन ने लिए फेरे, यूजर्स बोले- जरूर कड़ाही में खाना खाते होंगे दोनो! pic.twitter.com/Hl0DdorYxf
— 𝐓𝐇𝐄 𝐕𝐈𝐑𝐀𝐋 𝐍𝐄𝐖𝐒 (@TheViralNews7) May 3, 2023
मूसलाधार बारिश के बीच फेरे
मई के महीने में जिस तरह देश के अलग-अलग हिस्से में बारिश हो रही है, उसने सभी को हैरान कर रखा है. अब जिसकी शादी की डेट पहले तय हो गई, उसे अचानक बदले हुए मौसम का खामियाज़ा किस तरह चुकाना पड़ा है, वो वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो को मध्य प्रदेश का बताया जा रहा है. इसमें दूल्हा-दुल्हन तेज़ बारिश के बीच छाता लेकर फेरे ले रहे हैं. पंडित जी को अंदर बैठकर मंत्र पढ़ने लगे, लेकिन दूल्हा-दुल्हन को फेरे लेने के लिए वहां रुकना ही पड़ा.Viral Video: झमाझम बारिश के बीच दूल्हा-दुल्हन ने लिए फेरे, यूजर्स बोले- जरूर कड़ाही में खाना खाते होंगे दोनो! pic.twitter.com/Hl0DdorYxf
— 𝐓𝐇𝐄 𝐕𝐈𝐑𝐀𝐋 𝐍𝐄𝐖𝐒 (@TheViralNews7) May 3, 2023