इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग सोच में पड़ गए. जिस रूट पर लोगों की भीड़ ज्यादा होती है, उस पर आप सवारियों को बसों-चार पहिया वाहनों पर लटके हुए देख सकते हैं.
सोशल मीडिया पर अनेक वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती है., कई बार तो ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिन्हे देख आप दंग रह जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आपने लोगों को चलती बस में गेट से लोगों को चढ़ते देखा होगा, पर यह युवती पुराने तरीकों को पीछे छोड़ खिड़की से बस में दाखिल हो गई,हालांकि, ऐसे में जान को जोखिम में डालकर सफर नहीं करना चाहिए. पिछले दिनों हरियाणा रोडवेज सरकारी बस में काफी भीड़ देखी गई और पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, उस दिन CET की परीक्षा थी जिसकी वजह से काफी भीड़ देखने को मिली.चलती रोडवेज की बस में ऐसे चढ़ी लड़की, जुगाड़ देखकर लोगों ने माथा पकड़ लिया#ViralVideos #Theviralnews#Viralnews pic.twitter.com/bzKW18sgvo
— 𝐓𝐇𝐄 𝐕𝐈𝐑𝐀𝐋 𝐍𝐄𝐖𝐒 (@TheViralNews7) May 3, 2023
वायरल वीडियो में एक लड़की को रोडवेज की चलती बस में चढ़ते हुए देखा जा सकता है इस दौरान बस में चढ़ने के लिए और भी लोग जद्दोजहद कर रहे थे. बस की गेट पर लड़कों की भीड़ लटकी हुई थी, जिसकी वजह से लड़की ने खिड़की से अंदर घुसने का फैसला लिया. कोई बंदा पहले से बस में मौजूद होता है, वह लड़की का हाथ पकड़ उसे बस में खींच लेता है. युवती भी जैसे तैसे अपने पैर उठाती है और झट-पट विंडो के रास्ते बस में घुस जाती है.चलती रोडवेज की बस में ऐसे चढ़ी लड़की, जुगाड़ देखकर लोगों ने माथा पकड़ लिया#ViralVideos #Theviralnews#Viralnews pic.twitter.com/bzKW18sgvo
— 𝐓𝐇𝐄 𝐕𝐈𝐑𝐀𝐋 𝐍𝐄𝐖𝐒 (@TheViralNews7) May 3, 2023
एक यूजर ने हरियाणवी भाषा में लिखा,'म्हारी छोरी के छोरों से कम है, इब तो तुमने देख ली भी होगी.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इस लड़की का अगले ओलिंपिंक में मेडल पक्का है.
More Read;